दिनेश के.जी. जगदलपुर, दैनिक ट्रैक सीजी।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर बस्तर जिला के फार्मासिस्टो एवं दवा व्यापारियों ने महारानी अस्पताल में रक्तदान किया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय बसाख एवं सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद मौजूद रहे।
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों से आये लोगो को ब्लड मिलने में काफ़ी तकलीफ होती है। उन्हें ब्लड उपलब्ध हो इसलिए हम सभी फार्मासिस्ट मिलकर ब्लड डोनेट कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसलिंग के एग्जीक्यूटिव मेंबर निकेश कुमार देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है। आज का यह रक्तदान शिविर बस्तर अंचल के सुदूर क्षेत्रों से आए ग्रामीणों के लिए रक्त उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। निकेश देवांगन ने यह भी कहा कि डी फार्मेसी के होने वाले एग्जिट एग्जाम को रद्द करवाने के लिए छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसलिंग पूर्णता प्रयासरत् है। एग्जिट एक्जाम 6-6 महीनों के अंतराल में हो रहा है जिसमे छात्रों को 6 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे हजारों छात्र अन्य एग्जाम, वैकेंसी में फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। इस एग्जिट एग्जाम का शुल्क 5900 और रुपए है जो की बहुत अधिक है इस एग्जाम को सिर्फ बड़े शहरों में कराया जा रहा है। जिससे बस्तर संभाग के छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस एग्जाम को रद्द किया जाए।