अब तक नही हुई जांच एवं कार्रवाई
सक्ती/जैजैपुर/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन।
जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलसरा के सरपंच सतकुमारी नायक पर अपने पद का दुरुपयोग एवं रचित अग्रवाल के नाम फर्जी प्रस्ताव बनाने का आरोप लगाकर वित्तीय अधिकार खत्म करने के लिए पंच सहित ग्रामीणों ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जैजैपुर से शिकायत की है और वित्तीय अधिकार को खत्म करने की मांग की है।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत अकलसरा के सरपंच द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता एवं डोलोमाइट उत्खनन के लिए रचित अग्रवाल सक्ति निवासी को पंचायत का फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है जिसको लेकर गांव के पंच सहित ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। दस दिनों से ज्यादा बीतने के बाद भी अभी तक सीईओ द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है। मामला मीडिया में आने के बाद देखना होगा कि मुख्यकार्यपालन अधिकारी जैजैपुर द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर अन्य मामलों की तरह इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।