मैं ‘माही सांवरिया’ छत्तीसगढ़ की कोरबा नगर की एक प्रेरणा देयक युवती हूं। मेरी यात्रा कठिनाईयों से भारी रही हैं, लेकिन मैनें हर परिस्थिति का समाना करके अपने सपनों को सकार किया हैं। मैं माही सांवरिया मेरा जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैंने बचपन से ही कई कठिनाईयों का समाना किया हैं। मेरी पढ़ाई भी कुछ खास नहीं रही घर की आर्थिक स्थिति के कारण मैं 12वी के बाद आगे नही पढ़ पाई, लेकिन मैने कभी भी अपने सपनों को छोड़ने का सोचा नहीं। घर की जिम्मेदारियों ने मुझे नौकरी करने पर मजबूर किया, और मैंने इस दौरान कई काम किये।
मैं माही सांवरिया मेरे करियर मॉडिलिंग से शुरू हुआ। मैं कई शो किये, लेकिन शुरूआत में मैंने पर्याप्त कपड़े और पैसे नहीं मिले इसके बौजूद, मैनें हिम्मत नहीं हारी। पहले फैशन शो में भाग लेने के बाद, मुझे यह एहसास हुआ कि इस क्षेत्र में पैसा और दिखावट महत्वपूर्ण हैं। हांलाकि मैनें हार नहीं मानी और धीरे-धीरे अपने प्रयासों से सफलता हासिल की। उषा शर्मा के शो में मुझे प्रथम पुरूस्कार मिला, और बाद में मिस छत्तीसगढ़ में दूसरी रनर अप बनी। मैं मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीता, जो मेरे लिए एक बड़ा मिल का पत्थर था। मैं माही सांवरिया मेरी जिंदगी व्यक्तिगत संकट भी आए। 2018 में मेरी मां का निधन हो गया, और पिता का साथ बचपन से ही नहीं था। इन कठिनाईयों ने मुझे और मजबूत बनाया। मैं अपने दम पर खड़ी रहना चाहती हूं, और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूं। मैं माही सांवरिया मेरा सपना बिंग बॉस में भाग लेना हैं, ताकि मैं अपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकूं। मैं चाहती हूं। कि लोग समझे की बिना किसी मदद के भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं, और मैंने पूरा किया हैं। मैंने संर्घष की कहानी हमें यह सिखाती हैं कि मेहनत समर्पण और आत्मविश्वास से हर मुश्किल को पार किया जा सकता हैं। मैं हर युवओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी हूं। और मैंने व्यतनाम में जा के मिस क्यून कॉनटिनेटल इंटरनेशल 2024 का खिताब प्रथम विजेता बना कर हासिल की और अपने देश का नाम रोशन किया इस पर मुझे गर्व हैं।