राजनांदगांव (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
राजनांदगांव से एक बड़ा हादसा हो गया है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी, वही एक युवक गंभीर रूप से घायल है ।
घटना राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक बच्चे स्कूल से छुट्टी होकर वापस अपने घर जा रहे थे इसी बीच रास्ते में ग्राम जोरातराई और मनगट्टा गांव के बीच तेज बारिश होने लगी, स्कूली बच्चे व राहगीर बारिश से बचने के लिए रास्ते में तेंदू पेड़ के नीचे सीमेंट से बने पान की दुकान के नीचे चले गए। अचानक आसमान में बिजली कड़कने लगी, बच्चे व राहगीर कुछ समझ पाते उससे पहले ही आसमानी आफत ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, और इस हादसे में 5 स्कूली बच्चों सहित कुल 8 लोगो की मौत हो गई हालाकि मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नही हो पाई है, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही जिला कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना पहुंचे । घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया ।