बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली के स्वंय सेवकों द्वारा जिला समन्वयक एन एस एस श्रीमती मालती तिवारी के मार्गदर्शन व प्राचार्य प्रेमानन्द भोई तथा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार नायक के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई और विभिन्न स्वच्छता स्लोगन व नारों से लोगों को स्वच्छता ,वृक्षारोपण, शौचालय का सदुपयोग,सिंगल यूज पालीथिन का उपयोग बन्द, नशापान से दूर रहने,संस्कार में स्वच्छता,स्वभाव में स्वच्छता हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया।तत्पश्चात विद्यालय परिसर, गाँव की मुख्य गली,आंगनबाडी परिसर, शासकीय उचित मूल्य की दुकान ,ग्राम पंचायत परिसर,की सफाई की गई।इस दौरान मुख्यमार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में दलनायक तरुण पटेल,दलनायिका खुशी साहू, दिनेश रात्रे,ध्रुव वैष्णब,दुर्योधन निषाद,हर्ष सिदार,योगेश नेताम,शुभम चौहान,कैलाश साहू,समीर साहू,हेमराज पटेल,मुस्कान,टेशू बबिता साहू,हिमाद्री यादव,पूनम जगत,गौतम जगत,पुरुषोत्तम, अप्पी साहू,चाँद चौहान,हिमांशी, लीलेन्द्री, पूजा,सुमित्रा,गुलाब,विद्या चौहान श्रीमती नोनीबाई,श्रीमती जोनोबाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस स्व्च्छता अभियान में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू,सदस्य गोपीनाथ साहू,आनंद पटेल,पालक सदस्य सुरेंद्र साहू,पीताम्बर साहू,ताराचंद साहू,तोष राम,मनीष साहू,भूतपूर्व छात्र छात्रा,भुनेश्वर साहू कौशल्या साहू,सीमा साहू,राज साहू ने भी हिस्सा लिया और स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के अंत में स्वंय सेवकों द्वारा सही तरीके से हाथ धुलाई का तरीका बताया गया, स्व्च्छता शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।