महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
साईटसेवर्स इंडिया द्वारा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सामान्य शिक्षको का समावेशी शिक्षण विधियों व आई.सी.टी.पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ | जिसमे पिथोरा,बसना,और सराईपाली विकासखंड से 36 शिक्षको ने भाग लिया | प्रशिक्षण की शुरुवात बी.आर.सी.सी. बसना पूर्णानंद मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत एंव तीन दिवस में कुछ नया सीखने की सुभकामनाये दी | पहले दिन सभी प्रतिभागियों का प्री टेस्ट लिया गया इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर श्री धीरेन्द्र प्रसाद जो प्रकाश किरण एजुकेशनल इंस्टीटूशन सैयद सरांवा कौशाम्बी से थे | इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टिबाधित बच्चो को कैसे सामान्य कक्षा में पढाये व उनके आवश्यकता को कैसे जाने | उसके बाद दृष्टिबाधित और अल्प दृष्टिबाधित बच्चो की पहचान कैसे करे | इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मोबाइल ,डेज़ी प्लेयर,केन ,लैपटॉप ,ब्रेलकिट को दृष्टिबाधित व् अल्पदृष्टिबाधित बच्चे कैसे उपयोग करते है,उसे बताया गया |इसके पश्चात् सभी प्रतिभागियों का पोस्टटेस्ट लिया गया | साईटसेवर्स इंडिया से जिला परियोजना समन्वयक श्री मुकेश कुमार निषाद और जिला समावेशी शिक्षा सुविधाकर्ता श्री महावीर प्रसाद सेन उपस्थित रहे | यह प्रशिक्षण सिनिअर प्रोजेक्ट ऑफिसर श्रीमति उर्मिमाला सेन गुप्ता ,राज्य तकनीकि सलाहकार श्री करन सिंह सिशोदिया एंव प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री प्रांजल प्रकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ |
फोटो