महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट्स प्रभारियों का बैठक तेंदूकोना में 22 सितंबर को साहू भवन में संपन्न हुआ जिसमे 15 जिलों के मार्शल आर्ट्स के दक्ष कोच प्रभारी सम्मिलित हुए, महासमुंद से उपेंद्र प्रधान,मीरा पंडा,राजेश चक्रधारी, राकेश साहू, दीपक निषाद, दलेश्वर राणा, जगन्नाथ साहू, विजय चक्रधारी, धमतरी से रघुनाथ नेताम, योगेश साहू,निरंजन साहू,बालोद से रवीना साहू , तनुज यादव, केशव मांडवी, गरियाबंद से बाला राम भगवती बांधे, मानपुर मोहला से तुलेश त्रिवेदी,रायगढ़ से धनुर्जय चौधरी, जांगजीर चंपा से रवि पाण्डेय, आस्था तिवारी, बिलाईगढ़ सारंगढ़ से छेदीलाल साहू, अश्वनी कुमार बलोदाबाजार से धनीराम निराला , कोरिया जिले से विद्यासागर प्रजापति, अशोक यादव, सक्ति से आशीष कुमार कोरबा जिला प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी,बलराम पर से विकास दोहरे, कांकेर जिले से मीनाक्षी,देवेंद्र कुमार राजनांदगांव नीलम मैडम दंतेवाड़ा से पदमिनी सिंह आदि सम्मिलित रहे एवं आने वाले समय में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर एवं मार्शल आर्ट के नाम पर कई भ्रष्ट कोच युवाओं को गुमराह कर रहे है एवं रोजगार दिलाने के नाम से कुछ दिनों का ट्रेंनिग देकर प्रलोभन दे रहे है ऐसे लोगों को सबक सिखाने और पूरे छत्तीसगढ़ में मार्शल आर्ट को आगे बढ़ाने के विषय में चर्चा किया गया यह जानकारी बैठक के संयोजक उपेंद्र प्रधान ने दिया और बताया पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न मार्शल आर्ट से जुड़े कोच सम्मिलित हुए एवं सभी एक होकर मार्शल आर्ट मै धांधली करने वालों पर सभी अपने क्षेत्र में कड़ी नजर रख कर कार्यवाही कराएंगे। बैठक में उपस्थित सभी कोच प्रभारियों का उपेंद्र प्रधान ने आभार व्यक्त किया ।
फोटो