सेलूद – (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
स्वामी आत्मनन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेलूद के प्रचार्य श्री एन. पी. देशकर के मार्गदर्शन में व्यवसायीक पाठ्यक्रम के अंतर्गत हेल्थकेयर के 89 विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन जिला दुर्ग में औद्योगिक भ्रमन कराया गया व्यवसायिक प्रशिक्षक श्रीमती चम्पेश्वरी साहू के नेतृत्व में औधोगिक भ्रमन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य हेल्थकेअर छात्रों का कौसल विकास के साथ साथ प्रयोगयात्मक ज्ञान विकसित कराना है। यह भ्रमण छात्रों के बौद्धिक विकास का 1 मह्त्वपूर्ण हिस्सा है, ये छात्रों के लिए किताबो की सीमाओं को पार कर के सीखने का एक मौक़ा है। यह भ्रमण व्यवसायीक शिक्षा को रोचक बनाने और छात्रों को सिखने में सलंग्न करने का एक शानदार तरीक़ा है। भ्रमण के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद पाटन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका पांडेय, एवं नर्सिंग इंचार्ज श्रीमती अनिता जोशी के द्वारा विद्यार्थियों को अस्पताल के सभी वार्डो IPD,OPD, प्रसव कक्ष आपातकालिन कक्ष फिजियोथेरेपी विभाग,OT,Lab स्वास्थय शिक्षा,और अन्य विभागो के बारे में जानकारियां दी गई। और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई।