वैशाली नगर विधानसभा में नियमित एवं शुद्ध पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने ज़ोन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
आम आदमी पार्टी की जनहित कार्यों के प्रति गंभीरता और जवाबदेही भरी कार्यशैली को देखते हुए, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा के वार्ड 15 डॉ. अंबेडकर वार्ड के वार्डवासी पेय जल समस्या को लेकर पिछले 10 वर्षों से शासन से गुहार लगा रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव को संपर्क किया गया, जिन्होंने इस समस्या को आप नेता देविंदर सिंह भाटिया को सूचित किया।
इसके पश्चात आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने 19 सितंबर 2024 को वार्ड का भ्रमण किया और वार्ड वासियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। वार्ड वासियों का कहना था कि कई वर्षों से प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के पास पेय जल की समस्या के लिए गुहार लगाई जा रही है, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। महिलाओं ने बताया कि पानी के लिए एकमात्र समर्सिबल पंप भी निजीकरण के अधीन है और पानी लाने में बहुत दिक्कतें होती हैं, जिससे घर के अन्य कामों में बाधा आती है।
समस्या के समाधान हेतु सैकड़ों वार्ड वासियों ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर 20 सितंबर 2024 को ज़ोन आयुक्त से मुलाकात की और पेय जल आपूर्ति के लिए ज्ञापन सौंपा। आप नेता देविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि शुरुआत में ज़ोन आयुक्त ने वार्ड वासियों से मिलने से इंकार कर दिया, प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की। ज़ोन आयुक्त ने बताया कि वार्ड पार्षद ने कभी इस समस्या को उठाया ही नहीं और प्रतिनिधिमंडल के सवालों से बचने की कोशिश की।
चर्चा के दौरान ज़ोन आयुक्त ने स्टाफ को बुलाकर पूछा तो कर्मचारी ने स्वीकारा की समस्या की जानकारी ज़ोन कार्यलय में है ,ज़ोन आयुक्त ने विषय की गंभीरता को देखते हुए आश्वासन दिया कि पेय जल आपूर्ति की समस्या को जल्द ही हल करने के प्रयास किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी , पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजित विश्वकर्मा ने बताया कि यह वार्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 2 किलोमीटर , निगम मुख्यालय से भी मात्र 2 किलोमीटर , ज़ोन कार्यलय से 500 मीटर , वर्तमान और पूर्व विधायक के ग्रह कार्यलय से मात्र 600 मीटर की दूरी मे स्थित है , पार्षद , विधायक , सांसद , राज्य सरकार और केंद सरकार एक ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी के है , डबल इंजीन की सरकार को जनता के मूलभूत सुविधाओ से कोई सरोकार नही दिख रहा I श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश महासचिव चुम्मन लाल साहू एवं ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने भी इस मुद्दे को उठाया और कहा कि वैशाली नगर विधानसभा के कई वार्ड श्रमिक बहुल हैं और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना पड़ता है। आम आदमी पार्टी इस वर्ग की आवाज़ बनकर उनके साथ खड़ी है।
वार्ड में नियमित एवं शुद्ध पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आम आदमी पार्टी की ओर से आप नेता देविंदर सिंह भाटिया , पूर्व विधायक प्रत्याशी , प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संजीत विश्वकर्मा , वैशाली नगर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश साहू , सुपेला ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश तिवारी , श्रमिक विकास संगठन प्रदेश महासचिव चुम्मन लाल साहू , पूर्व विधायक प्रत्याशी ईश्वरी कुर्रे , पूर्व वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष अनिल प्रजापति , आप नेता मोहसीन अहमद , राजेश शर्मा एवं वार्ड वासी सुजीत ,प्रदीप कुमार ,चंदू ,शांति यादव ,ललित यादव ,नागेश्वरी यादव ,चंद्रिका सोनकर ,दुलारी यादव ,हेमलाल यादव,कामिनीयादव ,मीरा साहू ,शीतल यादव ,भूमिका यादव ,त्रिवेणी यादव ,शकुन यादव ,मनहरण यादव,जितेंद्र यादव ,बबलू यादव ,रवि यादव ,संतोष यादव ने ज्ञापन सौपा । उक्ताशय की जानकारी देविंदर सिंह भाटिया
प्रदेश सचिव(RTI प्रकोष्ठ)
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने ट्रेक सीजी न्यूज को दी।