बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ जरखान
भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत वारदली
वरदल्ली के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोरला, एवं सदस्यों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम को आवेदन देकर कन्या आश्रम शाला वरदली में शिक्षक पदस्थ करने की मांग की है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर को शिक्षक व्यवस्था करने पत्र लिखकर सूचित किया हैं। पूर्व में भी कई बार जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षक व्यवस्था करने निवेदन किया जा चुका है, किन्तु उन्होने आज पर्यनत शिक्षकों की व्यवस्था नही की है। ऐसे कई संस्थाएं हैं जहां पर दर्ज संख्या 10 से कम है, किन्तु उन संस्थाओं में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। जहां दर्ज ज्यादा है, वहां पर शिक्षकों की कमी है। जिला शिक्षा अधिकारी आदिवासी बच्चों के शिक्षा के प्रति गंभीर नही है। उनको इस संबंध में कई बार आवेदन देने के बाउजूद शिक्षकों की व्यवस्था नही की है। जिला शिक्षा अधिकारी जब से पदस्थ हुए हैं तब से शिक्षा का स्तर धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। डीईओ ने इस बार तो शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करना भी मुनासिब नही समझा है। जो अधिकारी शिक्षकों का सम्मान नही करता उनसे शिक्षा की गुणवत्ता की उम्मीद करना भी बेईमानी होगी। जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुधार करना है, तो शालाओं में बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की व्यवस्था किया जाना अनिवार्य है। अब देखने वाली बात यह है, कि कब तक शिक्षक की व्यवस्था करेगे।
