बीजू दासन का जाना जरही के लिए क्षति
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–सूरजपुर ज़िले के नगर पंचायत जरही अध्यक्ष बीजू दासन की आकस्मिक मृत्यु पर हर कोई दुखी है। कहते है कि किसी भी आदमी की क़ीमत उसके जाने के बाद ही पता चलती है।स्व बीजू दासन की आकस्मिक मौत के बाद गुरुवार क़ो श्रद्धांजलि देने के लिये जन सैलाब से यह साबित हुआ। स्व दासन की लोकप्रियता और मिलसार स्वभाव का ही परिणाम दिखा कि चाहे आप हो, कांग्रेस हो, गोंडवाना हो, या चाहे भाजपा के नेता हो सबने नम आँखो से स्व बीजू दासन क़ो श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने नगर वासी व आस पास क्षेत्र की जनता कार्यालय पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किये।
व्यापारियों ने किया जरही बाजार बंद
नगर पंचायत जरही के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर शोक जताया है और अपनी नम आँखों से स्व बीजू दासन को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
नगर को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने वाले व्यक्ति थे स्व बीजू दासन
नगर पंचायत जरही के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है स्व बीजू दासन का वे पूर्व में भी नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष रह चुके हैं व वर्तमान में भी जरही अध्यक्ष थे अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने विकाश से पूरे क्षेत्र की जानता का दिल जीत लिया था और सभी के हृदय में बसा करते थे ।
सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति के थे बीजू दासन :
नगर वाशियो ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक सामाजिक और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे.. उन्होंने कहा कि वह जरही नगर के एक मजबूत स्तंभ थे. उन्होंने हमेशा ही अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है.
बीजू दासन का जाना जरही के लिए क्षति
नगर के युवाओ ने कहा कि जरही के लिए यह एक बड़ी क्षति है. चाहे वह अपना हो या पराया. सबको गले लगाते हुए उनका निरंतर यही प्रयास रहता था कि किसी भी तरह से मैं किसी के काम आ सकूं.
जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के लिए काम किया, ऐसे पुण्य आत्मा के लिए वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको अपने चरणों में स्थान दें.