सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शास हायर सेकंडरी स्कूल, मोहदा के 3 बच्चों का चयन खो खो शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु राज्य स्तर में चयन हुआ। जानकारी के अनुसार राज्य शासन की ओर से ब्लॉक एवं जिला स्तरीय खो-खो तथा संभाग स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें मोहदा स्कूल के बच्चे संस्था के प्राचार्य टी सी पटेल के निर्देशन में एवं क्रीड़ा प्रभारी टीचर करुणा साहू के मार्गदर्शन में पहले ब्लॉक स्तरीय तथा जिला स्तरीय तथा संभाग स्तरीय खो-खो में मोहदा स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन रायगढ़ में तीन दिवसीय दिनांक 19.9.24 से 21.9.24 तक शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में संभाग स्तर के चयनित बच्चे शामिल होगें। इनमें कु. जमुना कैवर्त, खुश्बू कैवर्त,कृष्णा निषाद का अंडर 17 में चयन हुआ। विदित है कि मोहदा स्कूल से प्रतिवर्ष खो-खो खेल में संभाग स्तर एवं राज्य स्तर शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों का चयन होता हैं।इनके चयन से विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा शाला विकास समिति के सदस्य ने हर्ष व्यक्त किया है एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभाकमनाएं दी। साथ में हेमसागर कैवर्त एवं खीरसागर कैवर्त पी टी आई टीचर बोंदा तथा अन्य स्कूल अतिथि पी टी आई टीचर विजय पटेल, वासुदेव पटेल, कुमार आदित्येन एवं संस्था के शिक्षक गण के साहू, एम आर पटेल, बी एल यादव,एच आर चौधरी, पी बाघ,वी पी गुप्ता, आर यादव, एस साव, ने शुभकामनाएं दी।
फोटो