प्रशिक्षण से हम अपने खेल को बेहतर बना सकते हैं – हेमंत खुटे
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिला शतरंज संघ महासमुंद एवं नाइट चेस क्लब पिथौरा के संयुक्त तत्वावधान में महासमुंद – बलौदा सेक्टर के महाविद्यालयीन छात्र – छात्राओं के लिए 10 दिवसीय ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया था।
शतरंज प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर कार्यक्रम के सूत्रधार हेमंत खुटे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से खेल निखरता है। प्रशिक्षण के जरिए हम खेल को बेहतर बना सकते है।शतरंज प्रशिक्षण खिलाड़ियों को लंबे समय तक अपना ध्यान और एकाग्रता बनाए रखने में मदद करता है।
बागबाहरा कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी पालन दीवान ने कहा कि हेमंत खुटे के मार्गदर्शन में विगत 2 सालों से हमारे महाविद्यालय में सेक्टर केवल की स्पर्धाएं हो रही है। उनके विशेष पहल से इस बार पहली बार चयनित खिलाड़ियों को स्पर्धा में जाने से पहले शतरंज का निशुल्क विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि पहले की तुलना में इस बार खिलाड़ी इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
प्रशिक्षण के दरमियान मुख्य रूप से ओपनिंग,मिडिल गेम,एंड गेम,पजल,मेटिंग थ्रेट, इलीगल मूव के प्रकार, अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी,चेस क्लॉक का उपयोग, वर्ग का नियम, टेक्टिस , फोर्स मूव, नाइट फोर्क आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चेस ट्रेनर्स रोहित यादव (रायपुर) रॉकी देवांगन (दुर्ग) व ईश्वर नेताम (रायगढ़) द्वारा दी गई। प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क था।
फोटो