शा. उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाए।
पचपेड़ी। विनोद बघेल, ट्रैक सीजी- (मस्तूरी)तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा विद्याडीह गांव में टेबल चेयर एवं खेल समाग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि शिवराम टंडन ब्लॉक शिक्षा आधिकारी, पी पी पांडे ए सी सी उप महाप्रबंधक,अशोक दिनकर सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी, लक्ष्मी भार्गव सरपंच, रामप्रसाद भैना सरपंच एवं महिला बाल विकास विभाग के ज्योति यादव सुपरवाइजर, थे । बिद्याडीह,गोड़ाडीह,बोहरडीह ,भरकुण्डा एवं लोहार्सी गांव के आंगनवाड़ी बच्चों के लिए टेबल चेयर एवं खेल सामग्री वितरण किये एवं शा. प्राथमिक विद्यालय विद्याडीह गांव के स्कूल में टेबल चेयर वितरण किए तत्पश्चात शा. उच्च माध्यमिक विद्यालय भुरकुण्डा एवं बोहरडीह स्कूल मे वाटर कूलर पेयजल लगाये गए जिसका उद्धघाटन कार्यक्रम रखा गया था । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा अदाणी फाउंडेशन द्वारा कर रहे सराहनीय कार्यों के लिए धन्यवाद किये और आगे विद्यार्थी के भविष्य में आगे बढ़ाने की कामना किए ।
इस कार्यक्रम में शिक्षक,विद्यार्थी,ग्रामीण महिलाएं,अदाणी फाउंडेशन टीम,ग्रामवासी शामिल हुए ।