कवर्धा। आज के समय में जहां लोग स्वलाभ में निहित होकर अधर्म में लगे है वही ठीक इसके विपरीत ग्राम सोनपुरी रानी सागर के निवासी चन्द्रिका नाथ योगी और उनके सुपुत्र वोकेश नाथ योगी ने नेशनल हाईवे से लगे अपने निजी कृषि भूमि को दान में दिया है।लगभग दस गांव के मार्ग को सुलभ और सरल बनाने के लिए खसरा क्रमांक 29/1 में से लगभग 85 डिसमिल कृषि भूमि जो सोनपुरी से रानी सागर के मध्य है उस जमीन को सड़क बनाने हेतू श्री योगी के द्वारा दान में दिया गया है। उक्त कृषि भूमि नेशनल हाईवे एनएच 30 से लगी हुई है जिसका वर्तमान मूल्य लगभग तीन से चार लाख प्रति डिसमिल है। इस हिसाब से उनके दान भूमि कि मूल्य लगभग दो से तीन करोड़ रुपये कि लगाई जा सकती है।इस पुनीत कार्य से पिता और पुत्र दानशीलता और उदारता का परिचायक बन रहे है। इस दान से उनके समाज के प्रति जागरूक, राष्ट्र प्रेम और सामाजिकता का संदेश आम जन तक प्रवाहित करने का प्रयास किया है। जिससे लोग प्रेरित हो कर सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया कि भावना निहित हो सके इसका प्रत्यक्ष उदाहरण दिया है। उक्त भूमि पर रोड निर्माण से आस पास के दस गांवों जिसमे सोनपुरी ,खैरझिटी खुर्द, थुहाडीह ,भेदली, कुटकीपारा,भीमपुरी, दुल्लापुर,मगरदा,नवागांव,और बिरकोना सहित राहगीरों के लिए दस किलोमीटर कि बचत हो रही है।चुंकि सोनपुरी में सोसायटी, उपस्वास्थ्य केंद्र ,हायरसेकेंडरी स्कूल ,पटवारी मुख्यालय ,पोस्ट ऑफिस जैसे बड़े और महत्वपूर्ण कार्यालय है जिसमे आस पास के गावों में काम करने वाले कर्मचारी,अधिकारी,विद्यार्थियों,मजदूरों,छोटे बड़े व्यवसाईयों, किसानों की आर्थिक बचत के साथ समय का विषेश लाभ पहुँच रहा है। चन्द्रिका नाथ योगी और उनके सुपुत्र वोकेश नाथ योगी के इस पुनीत कार्य से लोगों के जीवन शैली में परिवर्तन देखा जा सकता है।जहाँ उक्त सड़क के बनाने से ग्राम वासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और पिता पुत्र कि जोड़ी कि भूरी भूरी प्रसंसा हो रही है।
Related Posts
Add A Comment