- शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जरही में भारत माता चौक से कोरंधा ग्राम पंचायत पहुँच मार्ग पर मनपसंद प्रिंटिंग प्रेस के पास में सीसी टीवी में रिकॉर्ड हुई एक छोटी बच्ची की वीडियो को ग़लत रूप से प्रस्तुत कर कुछ व्यक्तियों द्वारा इसे भूतिया घटना प्रस्तुत कर डराने की कोशिश की जा रही थी जिससे लोगो ने देख कर अलग अलग तरह की बातें करने लगे थे और लोग भयभीत थे।
जांच पड़ताल करने पर सामने आई सच्चाई
जब हमारे द्वारा जमीनी स्तर से इस मामले की जाँच करने पर जानकारी मिली कि ऐसा तो कुछ है ही नहीं बस एक दिन आधी रात को सीसी टीवी में कैद वीडियो को अफवाह के रूप में फैलाया जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी निकालने पर सामने आया कि एक छोटी बच्ची थी जो अपनी माँ को अपने पास न देख कर मां को खोजते हुए निकली और उस घर जा पहुंची जहा मां काम करती थी लेकिन बच्ची को यह नहीं पता था की अभी सुबह नहीं हुई अभी आधी रात है लेकिन बच्ची जो बच्ची मां को न देखकर ढूंढने निकल पड़ी और रास्ते में ही एक सीसी टीवी में कैद हो गई जो पूरा सच को रिकार्ड नहीं कर पाई और कुछ लोगों के द्वारा वायरल कर दिया गया भूत करार देते हूं।
मां ने बताई पूरी सच्चाई
इस विषय पर जब हमारे द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से वायरल विडियो के बारे में सच जानना चाहे तो लोग भयभीत दिखाई दिए जिसकी पूरी सच्चाई वायरल विडियो में दिख रही बच्ची से जानना जरूरी हुआ तो बच्ची के मां को बुलाया गया और उनसे पूछा गया तो बच्ची के मां के द्वारा बताया गया कि वायरल विडियो में जो लड़की दिख रही है जिसे भूत के रूप में दिखाया जा रहा है वह सही नहीं है क्योंकि वह मेरी बेटी है और मै कहा कहा काम करती हूं मेरी बेटी जानती है तो उस आधी रात बेटी की नींद खुलती है और मुझे अपने पास नहीं देखी तो बेटी को लगा की सुबह हो गया है और मां काम करने चली गई है तो ढूंढने निकल पड़ी वही रास्ते में एक दुकान के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो जाती है वह भी आधी जिसे गायब होता एक भूत के रूप में दिखाया गया जो की गलत वो मेरी बेटी है।