महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भाजपा अपने संगठनात्मक कार्यक्रम के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तंक सेवा पखवाड़ा के तहत अनेकों कार्यक्रमो का आयोजन करने जा रही है | भाजपा जिला संगठन महासमुन्द में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर और सदस्य सराईपाली नगरपालिका अध्यक्ष चन्द्रकुमार पटेल मिलो ,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ,युवा मोर्चा पदाधिकारी हेमंत तिवारी को जिम्मरेदारी सौपी गयी है | सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला संयोजक,जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकार ने विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए बताया की 17 सितंबर को देश के यसश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयंती तंक, सेवा पखवाड़ा में विविध सामाजिक सेवा कार्यक्रमो का विविध आयोजन भाजपा का शीर्ष संगठन करने जा रहा है | सेवा पखवाड़ा के तहत किये जाने वाले कार्यो और कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए जिला संयोजक प्रदीप ने कहा कि महासमुन्द जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष ,सांसद श्रीमती रूपकुंमारी चौधरीं जी के मार्गदर्शन में ,भाजपा के सभी पदधिकारी और कार्यकर्ता,”सेवा परमो धर्म” को चरितार्थ करने वाले ,गांव गरीब ,मजदूर ,किसान ,शोषित,वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अनेकों उल्लेखनीय कार्य करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के शुभारभ अवसर पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान,18 से 24 सितंबर तक स्कूलों ,हॉस्पिटल में स्वच्छता अभियान ,रंगरोगन और आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर सकते है | प्रदीप ने सेवा पखवाड़ा के अन्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ दिन प्रत्येक विधानसभा में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन,और इस सेवा पखवाडा की अवधि में विशाल वृक्षारोपण ,एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जाना है | बुद्धिजीवी वर्ग,एनजीओ, शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा संगोष्ठी का आयोजन,विभन्न स्थानों पर ,प्रधानमंत्री मोदी जी की व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी जैसे कार्यो के साथ सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिवस 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा और आसपास के स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाकर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी | मंदिरों,अन्य धार्मिक सामूहिक स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान का आयोजन भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे | जिला महामंत्री प्रदीप ने जिले के सभी 18 मंडलों में सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले आयोजनों में भाजपा एवम सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश, जिला,मण्डल के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओ सहित शक्तिकेन्द्र और बूथ कार्यसमिति के सदस्यों से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सक्रियता से सफल बनाने का आह्वान किया है |
फोटो