बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जनपद पंचायत बागबाहरा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक मनहरण लाल पटेल को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व संकुल केंद्र मोहगांव के शिक्षकों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि देवनाथ साहू थे। अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज चंद्राकर ने की। इस विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवनाथ साहू, मनोज चंद्राकर, चेतन साहू,रामकुमार साहू, नोहर साहू, भरत लाल साहू सचिव, कोमा की सरपंच सविता गिरी गोष्वामी ने कहा कि सेवानिवृत प्रधानपाठक मनहरण लाल पटेल 41 वर्षों तक शिक्षक रहकर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते रहे। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। श्री पटेल की पदस्थापना सबसे पहले 7 अक्टूबर 1983 में शासकीय प्राथमिक शाला कौवाझर तुमगांव में हुआ था। तबसे वे आज तक शिक्षा के क्षेत्र में सजगता के साथ कार्य करते रहे। वे कोसरिया मरार पटेल समाज महासमुंद जिला के दो वर्षों तक जिला अध्यक्ष रहे। उसके पहले वे खल्लारी परिक्षेत्र मरार पटेल समाज के 10 वर्षों तक अध्यक्ष रहे।
वे अपने शिक्षकीय कार्य के दौरान शिक्षा विभाग के कार्यों एवं समाज के कायों को सुचारु रूप से करते रहे। श्री पटेल को संकुल केंद्र मोहगांव एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा के शिक्षकों ने शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सेबानूषित प्रधानपाठक मनहरण लाल पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं 15 वर्षों तक ग्राम कोमा में अपनी सेवाएं दी।
41 वर्षों के सेवाकाल में मुझे अंतिम अक्सर कोमा गांव में करने को मिला। मैने अपने शिक्षकीय जीवन में बच्चों को शिक्षा देने में अपना पूरा समय लगा दिया। कोमा के ग्रामीण बहुत ही सीधे व भोले भाले हैं। अपने सम्पूर्ण शिक्षकीय जीवन में कोमा गांव के सेवाकाल की अवधि को उन्होंने बहुत ज्यादा पसंद किया। अपनी सेवाएं प्रदान करते रहने की सहमति भी जताई है। इस कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। शाला के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना गीत समूह के रुप में नृत्य कर प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ व गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस विदाई कार्यक्रम में कोमा की प्रधानपाठक श्रीमती अनुराधा सोनी, सुभाष साहू, शुभम साहू, संकुल केंद्र मोहगांव के शिक्षक समन्वयक हुवास कुमार दौवान, संकुल प्रभारी प्राचार्य रतन लाल कोसरे, संतराम कुरें, रामप्रसाद दीवान, पुरुषोत्तम डड़सेना, भूपेश कुमार जशपाल, छोटू राम निषाद, कमल सिंह दीवान, झगेश साहू, युवराज चंद्राकर, नोहर साहू, पारुख मोहम्मद, टेमन कुमार दीवान, नरेश भतपहरी, होमलता साहू, संतोष निषाद, लुकेश्वर प्रसाद सिन्हा, कन्हैया लाल यादव, रामपाल ध्रुव, रंजीता बघेल, पदमा ध्रुव, उमेश साहू, बोधीराम रात्रे, विनोद सिन्हा, शशिकला गुमा, ज्ञानिक सिंह दीवान, लौलार चंद्र पटेल, दाऊ लाल गिरी, महेन्द्र चंद्राकर, कबीर साहू, बोधन पटेल, जतिराम निषाद, पूर्णिमा निषाद, राधा दीवान, तेजपाल पटेल, कुंती पटेल, मोरध्वज, सावित्री निषाद समेत छात्र छात्राएं, शिक्षक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक झगेश साहू, एवं आभार व्यक्त प्रधानपाठक अनुराधा सोनी ने किया।
फोटो