राज्य स्तरीय कराटे क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों को मिला गोल्ड
कवर्धा। राज्य स्तरीय शालेय कराटे क्रीडा प्रतियोगिता जगदलपुर में आयोजित हुई जहां अशोका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम फहराते हुए कवर्धा नगर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 के छात्र आयुश तुरकर ने 10 से 14 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा कक्षा 10 के छात्र अनस खान ने 14 से 17 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दोनो बच्चों ने दर्शकों का मन मोहते हुए राष्ट्रीय शालेय कराटे प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। ये दिसंबर माह में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु दिल्ली और पंजाब में अपना प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों की अग्रिम जीत हेतु विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इनके प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों में मनीष निषाद, राजा जोशी और मीरा साहू का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इनके निर्देशन में बच्चे नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास करते हैं और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन समाज को देते रहते हैं।
विद्यार्थियों के इस सफलता हेतु विद्यालय के डायरेक्टर पवन देवांगन, सारिका देवांगन, प्राचार्य लोकनाथ देवांगन, उप प्राचार्य ज्ञानेश्वर साहू, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर एम एस क्षत्रिय सहित समस्त शिक्षकों ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किया एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय में दोनों का सम्मान किया गया।