पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
समीपस्थ ग्राम गड़बेड़ा में संच पिथौरा का एकल अभियान द्वारा आयोजित अभ्युदय खेल खुद कार्यक्रम गड़बेड़ा मे सम्पन हुआ। खेल खुद कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती व सरस्वती माता की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ । इस कार्यक्रम मे 30 गांव के बच्चों ने भाग लिया जिसमे बालिका 135 व बालक 155 शामिल हुए थे ।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच रतन लाल ध्रुव उपसरपंच महेश्वर पटेल पूर्व सरपंच प्रीतम साहू अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख कन्हैया साहू, लाला नाग गोवर्धन चन्द्राकार भगवान दास यादव गोवर्धन साहू,बलराम साहू नारायण यादव,हरकेश साहू,श्रीमती कविता निर्मलकर,गुंजा पटेल,शुशीला महाजन,रामकुवार व संच पिथौरा के समस्त आचार्य व आचार्या व ग्रामीण जन विशेष रूप से उपस्थित थे। संच पिथौरा के इस खेल खुद कार्यक्रम मे कबड्डी बालक वर्ग से ग्राम चांदापारा प्रथम,गड़बेड़ा द्वितीय, नयापारा कला तृतीय स्थान प्राप्त किये।वाही बालिका वर्ग मे ग्राम गड़बेड़ा प्रथम स्थान,चांदापारा द्वितीय,नयापारा कला तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग से वंदना अनामिका व दिव्या बालक वर्ग से मनोज शुभम व रोहित क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग से ईशा चांदनी व गंगोत्री बालक वर्ग से मनोज डिगेश व धनराज क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग से लाली पटेल शैलेन्द्री बरिहा मोनिका देवदास बालक वर्ग से मिथलेश युवराज व देवकुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।इसी प्रकार ऊंची कूद बालिका वर्ग से चांदनी तन्नू व गंगोत्री बालक वर्ग से आदित्य व मोहन क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।लंबी कूद बालिका वर्ग से चांदनी ईशा दुलेश्वरी बालक वर्ग से शुभम योगेश व मोहन क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। सभी विजेताओं को मंचासीन अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एकल विद्यालय पिथौरा संच प्रमुख उमेन्द यादव व आभार प्रदर्शन एकल विद्यालय आचार्या दीक्षा पटेल ने किया। उक्त जानकारी गड़बेड़ा एकल विद्यालय आचार्या ईश्वरी साहू ने दी।
फोटो