बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा में विद्युत तार टूटने से करंट के चपेट मे आने से एक किसान युवक का मौत हो गया है । वहीं ग्रामीण और परिजन मृतक के शव को खेत में रखकर मुआवजा राशि की मांग कर रहे , बताया जा रहा है की ग्राम कर्चुवा के खेत में पानी भरा हूआ था और बिजली की लाइन में लगे करंट के तार टूट कर खेत में तकरीबन तीन दिनों से पड़ा था! और विद्युत अधिकारी की अनदेखी की वजह से यह हादसा हूआ है । और वही आज किसान खेत में खातू सिचाई करने गया था। जहाँ करंट के चपेट में आगया और उसकी मौत हो गई वही ग्रामीणों ने ईस हादसे की जानकारी बेमेतरा कोतवाली पुलिस और संबधित विद्युत अधिकारी को दिए इसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस और विद्युत अधिकारी पहुंचे, वही ग्रामीण मृतक के शव को खेत में ही रख कर मुआवजा की मांग कर रहे । जहाँ विद्युत अधिकारी द्वारा मृतक के परिवार को नगद 30 हजार रूपये देने की आश्वासन दिया और वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल भिजवाया गया है । रविवार सुबह पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा वही बेमेतरा कोतवाली पुलिस घटना में मर्ग कायम कर जांच में लिया है ।