यह सम्मान उन्हें हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु मिला
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एंव सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने,राष्ट्र भाषा हिन्दी के उत्थान के लिए अमूल्य योगदान, विद्यालय में बच्चों में लेखन कौशल, साहित्य विकास,भाषायी कौशल, हिंदी साहित्य के विभिन्न विधाओं जैसे दोहा,सोरठा,माहिया,निबंध,संस्मरण एवं विभिन्न छंदों में काव्य व गद्य सृजन करने हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल के शिक्षक प्रेमचन्द साव को शांति फाउंडेशन गोण्डा द्वारा कार्यक्रम संयोजक सुनील आनंद,अध्यक्ष शांति फाउंडेशन श्रीमती पिंकी देवी द्वारा हिन्दी राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षक प्रेमचन्द साव के सम्मानित होने पर शिक्षक हीराधर साव, राजेश मिश्रा,त्रिविक्रम प्रधान,लक्ष्मण पटेल,धनीराम नंद,डोलामणी साहू,सुशील प्रधान,राकेश कुमार सिंह,अनिल साव, सीमा राव, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका अर्चना शर्मा,वारीश कुमार,सरविंद सिदार,अंकेश महिपाल परशुराम चौहान,सुनीला फ्रेंकलिन,राजेश पटेल,विनीता ताण्डी,वीरेंद्र नर्मदा, बसना विकास खंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा पूर्णानंद मिश्रा सहित अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई प्रेषित किया गया है।
फोटो