बेमेतरा : बेमेतरा जिला के ग्राम कारेसरा निवासी भुवनेश्वर चंद्राकर ने अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कारेसरा और आंगनवाड़ी में न्योता भोज के रूप में स्कूली बच्चों को किताब पेन और फल का वितरण कर जन्मदिन मनाया साथ ही स्कूली बच्चो का मुँह मिटा कराया बतादे की भुनेश्वर चंद्राकर एक समाज सेवक है! और वे अपने बच्चो के हर जन्मदिन पर स्कूली बच्चो को पेन किताब और फल का वितरण करते है! भुनेश्वर चंद्राकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने जन्मदिन हो या अपने किसी दोस्त या परिवार के जन्मदिन यदि आप जन्मदिन सेलिब्रेट करते हो तो एक ऐसे जगह करें जिससे आने वाले पीढ़ी की कुछ भलाई हो सके जैसे स्कुल के बच्चो को किताब पेन फल या किसी गरीब परिवार को पेट भर खाना खिलाओ या वृद्ध आश्रम में दान करें ईस अवसर पर स्कुल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहें जिन्होंने भुवनेश्वर चंद्राकर के पुत्र विनायक चंद्राकर को जन्मदिन का शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया साथ ही उनके पिता भुनेश्वर चंद्राकर के समाज सेवा के प्रति इस पहल का सहराणा किया इस अवसर पर गौ सेवक हरीश चौहान,नारद साहू, तीरथ दास वैष्णव, रूपसिंग ध्रुव, संतोष वैष्णव, रघुनाथ साहू, राहुल साहू, शंकर यादव, निक्कू मानिकपुरी और स्कूल के शिक्षक गण मौजूद रहे ।