बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के बारे में सभी समन्वयक व स्मार्ट टीचर द्वारा विचार रखा गया
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विकासखंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा ने जनपद सभागार बसना में विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयक एवं स्मार्ट टीचर महिला एवं पुरुष की संयुक्त बैठक ली।बैठक में पूर्णानन्द मिश्रा ने कहा कि पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करना संकुल समन्वयक एवं स्मार्ट टीचर की संयुक्त एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।मिश्रा ने कहा कि विकासखंड के समस्त संकुलों में संकुल स्तर पर नवोदय परीक्षा में चयन हेतु जहॉं जहॉं कोचिंग कक्षाओं की शुरुआत नहीं हुआ है वहॉं शीघ्रता से हो।इस कड़ी में उन्होंने समीक्षा की कि अब तक कितने संकुल केंद्रों में नवोदय चयन परीक्षा हेतु अतिरिक्त कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।विकासखंड के विद्यालयों में साउंड सिस्टम से प्रार्थना सभा होने के बारे में समीक्षा किया गया जिसमें यह बात सामने आई कि अब तक 200 विद्यालयों से अधिक विद्यालयों में साउंड सिस्टम से प्रार्थना सभा एवं विविध गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ हो गई है। बीआरसीसी के नवाचारी पहल के अंतर्गत विकासखंड के अधिकतम शिक्षक एक प्रकार के गणवेश में तीन चौथाई से अधिक शिक्षक गणवेश में आना प्रारंभ कर दिए हैं। स्वप्रेरित होकर गणवेश में आने वाले शिक्षिकाओं की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो रही है।इसी तरह ऑनलाइन कार्य जैसे छात्रवृत्ति योजना,यू डाइस प्लस,डीएम पोर्टल,जाति प्रमाण पत्र, इंस्पायर अवार्ड मानक में छठवीं से आठवीं व नवमीं से दसवीं के छात्र-छात्राओं प्रति विद्यालय कम से कम पॉंच-पॉंच छात्रों को पंजीयन करने, बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने,गतिविधियों आधारित शिक्षण,बस्ता विहीन शनिवार के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजन,ट्यूनिंग ऑफ स्कूल,बच्चों में लेखन एवं बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु शिक्षण,विद्यार्थी विकास सूचकांक,लर्निंग कार्नर बनाकर अध्ययन कराने,बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में,बच्चों के साथ शिक्षकों को मित्रवत् व्यवहार करने,संस्था प्रमुख एवं संकुल समन्वयकों में आपसी सामंजस्य बढ़ाने,नशे में शिक्षकों के आने की स्थिति उच्च कार्यालय को तुरंत सूचित करने,शिक्षक-शिक्षिकाओं के आगमन निर्गमन उपस्थिति जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषय पर गंभीर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि किसी भी परिस्थिति में बसना इन विषयों पर पीछे नहीं रहेगा,आगे मिश्रा ने बताया कि संकुल समन्वयकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति दिवस सीएससी ऑफ द डे का प्रारंभ करने का नवाचारी पहल किया गया है।इस नवाचारी पहल के अंतर्गत प्रति दिवस संकुल समन्वयकों को एक चुनौती दी जाती है और उसमें सर्वाधिक श्रेष्ठ व उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य करने वाले संकुल समन्वयकों को सम्मानित किया जा रहा है,जिससे सभी संकुल समन्वयक प्रोत्साहित हो रहे हैं और शिक्षा कार्य में कसावट आ रहा है।इस समीक्षा बैठक में बसना विकास खंड के सभी संकुल समन्वयक,स्मार्ट टीचर महिला व पुरुष काफी संख्या में उपस्थित रहे।
फोटो