पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम टेका में सामुदायिक भवन का फीता काट व पटिटका अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आप सभी को सामुदायिक भवन की जरूरत थी। जो आज पूरी हो गई,अब सामाजिक सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। समाज सेवा सबसे बडा पुण्य का कार्य है तथा इस भवन मे समाज सेवा को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज व भावी पीढी को नई दिशा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन में शिक्षा व समाज सेवा से संबधित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा, तभी सरकार की ओर से यहां खर्च की गई धनराशि का सदुपयोग होगा। अभी हम सभी को एक साथ मिलकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य करना है। विकास कार्यों में तेजी लाने के युवा साथियों, मातृ-शक्तियों सहित सभी वर्गों को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने आगे सभी लोगों को भाजपा की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 02 सितंबर से भाजपा की सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है और लगातार भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपने दृढ़ संकल्प के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं तो हम सभी को भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत देश को मजबूत बनाने के लिए मेहनत करनी होगी। इसके लिए एक अच्छा विकल्प है कि हम सभी को भाजपा की सदस्यता लेकर तथा अपने आसपास के सभी लोगों को भाजपा की सदस्य बनाकर मोदी जी के संकल्प को और अधिक मजबूत करना होगा। हम सभी को अपने देश की सेवा में योगदान देने के लिए भाजपा का सदस्य बनना एक बेहतरीन विकल्प है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी,पूर्व सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल सरपंच रामप्रसाद साहू, पूर्व मण्डी अध्यक्ष प्रेमशंकर प्रधान, पूर्व नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष देवेश निषाद, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, अध्यक्ष विजय पटेल,किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश विशाल, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें,जिला अध्यक्ष साहू समाज धरम साहू, विधायक प्रतिनिधि सुमित अग्रवाल, सोनू छाबड़ा, गजेन्द्र चौधरी, डिगेश प्रधान, सुरेन्द्र साहू, कलपराम साहू, मनमोहन जैन, इंदुमती दिलीप पटेल, ऋषिकेश साहू, संजय गोयल, सुरेन्द्र पाण्डे, हीराराम साहू, संतोष प्रधान,पंचगण सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।