पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरेकेल खुर्द विकासखंड पिथौरा में सुरक्षित शनिवार के तहत विषय बाल श्रम एवं बाल विवाह के संबंध में प्रशिक्षित शिक्षक श्री नारायण पटेल एवं श्री नीलकंठ दीवान द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया । समर्थ संस्था के शिक्षक श्री मुकेश कुमार मधुकर ने डायरिया रोग के लक्षण, बचाव के बारे में जानकारी दिया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संकुल समन्वयक श्री कौतुक पटेल एव प्रधान पाठक श्री अंतर्यामी प्रधान तथा शिक्षक श्री नीलकंठ दीवान एवं शिक्षक श्री नारायण पटेल ने हिन्दी दिवस पर अपने विचार रखे। समन्वयक श्री कौतुक पटेल ने कहा कि राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए हमे मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रधान पाठक श्री अंतर्यामी प्रधान ने स्वरचित कविता सुनाते हुए हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री नीलकंद दीवान ने हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए अपने विचार रखे। शिक्षक श्री नारायण पटेल ने भी कार्यक्रम में अपने सारगर्भित विचार रखे। आज के कार्यक्रम में शिक्षक श्री प्रवीण कुमार प्रधान, समर्थ संस्था के शिक्षक मिलन मिरी उपस्थित थे। स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत शाला परिसर को शिक्षको के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा ग्रुप बनाकर स्वच्छ किया गया।
फोटो