विधायक ने सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न वार्डो का अधिकारियों के साथ किया दौरा
बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू गुरुवार शाम बेमेतरा जिला के विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ नगर के कई स्थानों का भ्रमण किया है।जहां पार्किंग की व्यवस्था, नगर में सौंदर्यीकरण एवं नए चौक चौराहे, सब्जी मार्केट स्थल साफ सफाई, भद्रकाली तालाब मे सौंदर्यीकरण, चौपाटी निर्माण , वाचनालाय मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर, शहर में लाइटिंग व्यवस्था,सिग्नल चौक पर जेबरा क्रॉसिंग, भगवा चौक, सभी चौक चौराहों का जीर्णोद्धार कराने का काम जल्द शुरू कराये जाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। विधायक दीपेश साहू बेमेतरा के सिग्नल चौक, भारत माता चौक,नगर पालिका बाजार,सीएमएचओ ऑफिस के निकट खाली पड़ी जगह का निरक्षण किया है। जहां शहर में भीड़भाड़ के मद्देनजर अधिकारियों को पार्किंग बनाने के दिशा निर्देश जारी किए है। वही बेमेतरा सिटी कोतवाली के बाउंड्री वॉल को ऊंचा कर नया गेट लगाने के निर्देश दिए है। वही विधायक दीपेश साहू ने बेमेतरा कोबीया वार्ड के कई स्थानों का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण कार्य करने निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट और निर्माणाधीन जिला न्यायलय के निकट संविधान चौक बनाए जाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा किया है। उज्जैन महाकाल लोक के तर्ज पर माँ भद्राकली मंदिर का उन्नयन के लिए चर्चा किया गया l विधायक दीपेश साहू के साथ बेमेतरा के नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू, विकाश तम्बोली,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन, युगल देवांगन, रेवा राम निषाद,महेंद्र साहू, दीना नाथ साहू, एसडीएम घनश्याम तंवर, एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की सहित पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका सीएमओ, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राकेश साहू, थाना सहित अन्य कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।