नवागढ़ । नगर पंचायत नवागढ़ के ऐतिहासिक श्री शमी गणेश मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति की आवश्यक बैठक रखा गया है जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल शामिल होंगे। यह बैठक शाम 7 बजे 15 सितंबर को रखा गया है। बैठक में नवरात्रि की तैयारी के विषय में आवश्यक चर्चा होगी नगर के समस्त नागरिक, व्यापारी, अध्यक्ष, पार्षद, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो की बीते कई वर्षों से नवागढ़ में भव्य रूप से नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है जिसमें छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कलाकार शिरकत करते थे जो बीते 5 वर्षों से नहीं हो पा रहा था। 5 वर्ष पहले मंत्री दयाल दास बघेल के मार्गदर्शन में नवागढ़ में दुर्गा माता की नवदुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती थी जो क्षेत्र में अद्भुत व दर्शनीय होता था, लोग दूर-दूर से माता रानी के दर्शन करने आते थे ।
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के बैठक में शामिल होंगे मंत्री दयाल दास बघेल,
Related Posts
Add A Comment