शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना और परिजनों का जाना हाल-चाल
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने छग के पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमलादेवी साहू के निधन पर दुर्ग जिले के ग्राम पाऊआरा स्थित उनके निवास पहुंच मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। निवास पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकत कर श्रीमती महिलांग ने उनका तथा परिजनों का हाल-चाल जाना। इस दौरान उनके साथ शोकाकुल परिवार से युवा कांग्रेस नेता अरिश अनवर, नीरज परोहा और माया पांडेय ने भी मुलाकात की। ज्ञात हो कि करीब 3 दिन पूर्व प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी श्रीमती कमलादेवी साहू का रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था।
फोटो