मोगरागहन से कोडेगांव बि पुल बना जानलेवा
धमतरी ब्यूरो चीफ शत्रुघन सिन्हा
करोडो रुपए की राशि से बना बिना राड का पुल,
पुल की क्षतिग्रस्त होते ही , भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है,
ग्रामीण अपनी जिद में अड़े रहे,
हमें तो एक अच्छे पुल दिला दो साहब,ताकि हमारे बच्चे अच्छे शिक्षा ग्रहण कर सके,
धमतरी जिले के दूरस्थ अंचल डुबांन क्षेत्र की गांव को धमतरी जिले मार्ग को जोड़ने के लिए शासन के द्वारा मार्ग की नए निर्माण व मरमत के नाम से करोडो रुपए खर्च की जाती है, पर इन डुबान क्षेत्र वासियों को अच्छे मार्ग केवल सपना बनकर ही रहा गया है,
पुल पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, इन मूलभूत सुविधाओं के लिए कलेक्टर की दरबार से लेकर मुख्यमंत्री, विधायक, जन समस्या शिविरों में भी लगाई जाती है, पर इन डुबांन क्षेत्र वासियों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रही है ,मोगरा गहन से कोड़े गांव मार्ग पर विगत दो-तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई ,यहां पुल क्षेत्र की लोगों के लिए परेशानियों का सबक बन गया ,यहां खस्ताहाल पुल से चार पहिया वह धमतरी से डुबांन क्षेत्र के लिए बस की सेवा दी जाती थी ,वह भी बंद हो गई है जिसके चलते बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,जन समस्या निवारण शिविर में आए धमतरी एसडीएम को क्षतिग्रस्त पुल की जानकारी मिलते ही, क्षतिग्रस्त पुल की मुआयना करने के लिए पहुंचे उन्होंने जल्द ही पुल की मरमत करवाने की बात कही है,
धमतरी एसडीएम को क्षतिग्रस्त पुल की जानकारी मिलते ही, क्षतिग्रस्त पुल की मुआयना करने के लिए पहुंचे उन्होंने जल्द ही पुल की मरमत करवाने की बात कही है ।शिविर में कुल 106 आवेदन मिले जिसमे 33 आवेदन की तत्काल निराकरण किया गया है ।