बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर:- आवापल्ली व पामेड़ वन परिक्षेत्र के संयुक्त अमले ने आवापल्ली नगर के कुछ घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। कार्रवाई करते हुए सागौन चिरान और लट्ठे जब्त किये हैं। वन अमले की देर शाम तक कार्यवाई चलती रही।
आवापल्ली वन परिक्षेत्र अधिकारी अघनश्याम भगत ने बताया कि अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत के आधार पर आवापल्ली वन परिक्षेत्र के अमले द्वारा नगर के कुछ घरों में छापेमारी की गई। सागौन चिरान और लट्ठे जब्त किए हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी भगत ने बताया कि सूचना के आधार पर आवापल्ली के घरों में अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत मिलने पर सर्च वारंट जारी कर आवापल्ली निवासी कटला वेंकटेश के यहां छापा मारा। जहां अवैध फर्नीचर निर्माण होना पाया गया।
रेंज अफसर भगत ने बताया कि पकड़े गये अवैध सागौन की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि बीजापुर डीएफओ के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र आवापल्ली और वन परिक्षेत्र पामेड द्वारा संयुक्त कार्वाई की गई। कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी पामेड़ वासुदेव सोनी, डिप्टी रेजर कमलेश ठाकुर, मोहन तामो, मोहन सिंह ठाकुर रामध्रुव , दुब्बा गौरैया, मनोजबुरका, राजेन्द्र, बाबूलाल, मानसाय डारा शामिल रहे।