उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान अंतर्गत शिक्षादुत पुरस्कार से श्रीमती संतोषी कश्यप शासकीय प्राथमिक शाला खोपली ,विकासखंड दुर्ग को विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर,दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव,जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा जी ने खालसा विद्यालय में आयोजित समारोह में साल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे तीनो विकासखंड से तीन तीन शिक्षको को शिक्षादुत् सम्मान से नवाजा गया।शिक्षिका संतोषी कश्यप ने अपने शाला ,शिक्षा,और बच्चो के लिए निरंतर विकास के लिए बेहतर कार्य किए।उनके प्रयास से बच्चो में बेहतर कलात्मकता का विकास हुआ,उनके प्रयास से शाला भवन को प्रिंट रिच वातावरण और सुसज्जित करने का प्रयास किया और सफल हुए।बच्चो के साथ बेहतर मेल जोल ,शिक्षक साथियों के साथ बढ़िया तालमेल से शाला विकास के कार्य किए।शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक छबिलाल रघुवंशी,शिक्षक गिरीश साहु,कुमार साहु,दीपक साहु, रामेश्वरी चंदेल,रोशनी चंद्राकर एवम् ग्राम पंचायत खोपली के सरपंच मंजू वर्मा ने शिक्षिका संतोषी कश्यप को उत्कृष्ट कार्य में शिक्षादुत सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।