राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गर्भवती माताओं, किशोरियों, बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में पोषण माह मनाया जाता है। जिसमें सीडीपीओ के मार्गदर्शन में साबरकांठा जिले में ममता सत्र के दौरान गर्भवती माताओं एवं गर्भवती माताओं के साथ पोषण संवाद का आयोजन किया गया
इस पोषण संवाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों ने माताओं सहित बच्चों में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए टेक होम राशन (बालशक्ति, पूर्णशक्ति, मातृशक्ति) के उपयोग की समझ प्रदान की। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों ने टेक होम राशन, बाजरा से तैयार स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया। स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने के बाद बहनों ने ऐसे व्यंजन बनाकर अपने परिवार को स्वस्थ रखने का भरोसा जताया।
बता दें कि पोषण माह मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, जिसके लिए पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. बच्चों के समग्र विकास को मजबूत करने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है, जबकि जिले में पौष्टिक भोजन के बारे में अधिक से अधिक जन जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न थीम वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
00000000