-स्वास्थ्य जागरूकता व आयुर्विद्या के बारे में दी गई जानकारी
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के आयुष विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही उनको आयुर्विद्या के बारे में जानकारी के साथ स्वास्थ्य जागरूकता ,दिनचर्या ,ऋतुचार्य तथा आयुर्वेद के बारे में संक्षेप में विवरण, संतुलित आहार बिहार ,योग प्राणायाम का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के संबंध में जानकारी, जंक फास्ट फूड पैकेट फूड के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी, वात पित्त कफ प्रकृति के संबंध में जानकारी , वर्षा ऋतु एवं वर्षा ऋतु में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी , इसके साथ ही , औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई । 10 सितम्बर 2024 को प्राथमिक शाला मैन रोड सूरजपुर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उनका वजन लंबाई नापा गया आयुर्विद्या के बारे में आयुर्वेद के बारे में, हस्त प्रक्षालन तथा योग के बारे में जानकारी दी गई एवं पांच औषधीय पौधों जैसे गिलोय ,तुलसी नीम, करंज,मुनगा, के बारे में जानकारी दी गई इसमें 72 बच्चों का निः शुल्क परामर्श दिया गया इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर कुलदीप देवेदी, डॉ दिवाकर सिंह, दाऊ राम कंवर प्रधान अध्यापक कनक गोयल शिक्षिका उर्मिला यादव और शिखक प्रकाश सोलंकी उपस्थित रहे।