प्रशिक्षण के प्रथम दिवस शतरंज की बेसिक जानकारी दी गई
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
हाल ही में बागबाहरा के शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में परिक्षेत्र स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा संपन्न हुई।
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया उक्त स्पर्धा में 17 महाविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा लिए थे ।
उक्त स्पर्धा के आधार पर पुरुष वर्ग से 5 खिलाड़ियों का तथा महिला वर्ग से 4 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्पर्धा के लिए हुआ है।
हेमंत ने आगे बताया कि अपने सेक्टर के खिलडियों को राज्य चयन स्पर्धा खेलने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए उनके विशेष पहल पर जिला शतरंज संघ के सहयोग से खिलाड़ियों को 10 दिनों का ऑनलाइन चेस ट्रेनिंग निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
कल की क्लास में खिलाड़ियों को मुख्य रूप से बेसिक लेसन के तहत नोटेशन लिखना,डिस्कवर्ड अटैक ,डबल अटैक ,गोल्डन रूल्स,केसलिंग , एनपासेंट,ड्रा आदि के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण लेने खिलाड़ियों में रोशन बारीक (सरायपाली) यश वर्मा (बैकुंठ) शिवम यादव (कोहका ) मनीष कुमार (भांठापारा) सुरेंद्र कुमार (भांठपारा ) संजीता साहू (पिथोरा)रोशनी साहू (बलौदाबाजार)लीलामृत (पिथोरा)प्रियंका पटेल (बागबाहरा ) शामिल है।
फोटो