दैनिक ट्रैक सीजी, कवर्धा।
कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के कामठी में ग्रामीण बैंक में उपभोक्ताओं के साथ अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं लेता । दरअसल वहां उपभोक्ताओं कक सिर्फ एक पासबुक के लिए ज़िन्दगी के कई लम्हे देने पड़ जाते हैं । बैंक आने के बाद कई कस्टमरों की ज़िंदगी कष्ट में मरने जैसी हो जाती है । खबर में सच्चाई के मुताबिक एक कस्टमर को सिर्फ पैसा चेक करवाने के लिए 2 घंटे से ज्यादा का वक्त बिताना पड़ा । इतना ही नहीं एक पास बुक के लिए सोलह चक्कर तक काटने की जरूरत पड़ जाती है । अगर कोई व्यक्ति अपने खाते के बारे में सवाल कर दे तो उससे कई सवाल पूछकर जलील किया जाता है ।
सीजीआरजीबी के कीओस्क में भी लोगों के सात अच्छा व्यव्हार नहीं किया जाता बल्कि उन्हें भीड़ में बैठा के हिसाब किताब किया जाता है । वैसे तो बैंक की समयावधि सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लेकिन काम चोरी करते हुए कर्मचारी शाम तक कभी भी बैंक का संचालन नहीं करते मैनेजर के आदेश पर 5 बजे से पहले ही बैंक बंद कर दिया जाता है ।
दूर दराज से आये हुए बैगाओं के काम को नजर अंदाज कर उनका काम कई दिनों तक पैंडिंग रख उनके साथ अन्याय किया जा रहा है ।