महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 24 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन दिनांक 6 से 8 सितम्बर तक परखंदा, कुरूद जिला धमतरी में आयोजित किया गया हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए महासमुंद जिले से 10 बालक 10 बालिका कुल 20 खिलाड़ी प्रशिक्षक डॉ. सेवन दास मानिकपुरी व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा व पंकज चंद्राकर महासमुंद से रवाना हुए। जिले के खिलाड़ियों में सब जूनियर बालक वर्ग में सागर साहू, थनेश, जित्तू ध्रुव, भूपेन्द्र पटेल, मुकेश निशाद, नेतराम ध्रुव, नवीन विश्वकर्मा, देव कुमार साहू, ढालेंद्र कुमार यादव, सागर चंद्राकार एवं बालिका वर्ग में सविता जोशी, महेश्वरी चंद्राकर, गीतांजली साहू, हर्षिता साहू, डॉली चंद्राकर, लविना चंद्राकर, माधुरी पारेश्वर, जागृति यादव, धारिणी निशाद व वीना साहू शामिल हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए मनोज धृतलहरे खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, अंकित लूनिया प्रदेश सह सचिव व जिला बॉल बैडमिंटन सचिव महासमुंद व पदाधिकारियों शाला विकास समिति के अध्यक्ष लखनु निर्मलकर, सरपंच हरिश्चंद्र ध्रुव, विद्यालय परिवार से प्राचार्य एस एल पाटकर, शिक्षक स्टॉफ पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वी के तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, विनोद वर्मा, मनीष साहू, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, सुमन भारती कार्यालयीन स्टॉप से शकुंतला सोनी, सुषमा सागर, रूखमणी साहू, प्रदीप यादव, जागेश्वरी गोस्वामी, योगेश्वरी चन्द्राकर, शासकीय माध्यमिक शाला बेमचा प्रधान पाठक तिलक चंद्राकर, खेमराज साहू सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।