जांजगीर – चांपा ( ट्रैक सीजी न्यूज / प्रमोद कश्यप )।
जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ तहसील से महज 4 km की दूरी में स्थित ग्राम हीरागढ़ ( टुरी) निवासी एक महिला का आज सुबह अचानक तबियत खराब हुआ तो उसको इलाज के लिए गांव में ही झोला छाप डॉक्टर के क्लिनिक में उसे भर्ती कराया गया जहा उस महिला को इंजेक्शन लगाते ही थोड़े समय में मृत्यु हो गई वही मृत्यु हुई महिला का नाम रूखमणी कश्यप और पति का नाम सुखदेव कश्यप है मृतिका के पति ने बताया की 1 वर्ष पूर्व ही हमारी शादी हुई थी मेरी पत्नी गर्भ से थी जिसको 4 माह हो गया था और आज सुबह मेरी पत्नी का तबियत खराब था तो गांव के ही नाज़तिकी में एक डॉक्टर क्लिनिक खोलता है जहा मैं इलाज के लिए लेकर गया था जिसे डॉक्टर ने 1 इंजेक्शन लगाया जिसके थोड़े देर बाद ही मेरी पत्नी का अचानक से बहुत ही ज्यादा तबियत खराब हुआ जिसे नवागढ़ लेकर गया जहा पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
वही मृतिका के परिजनों ने कथित डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए नवागढ़ थाने में शिकायत की है। एक ओर देखा जाए तो जांजगीर जिले में भी बड़ी संख्या में झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं। वही स्वस्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभागीय कार्यवाही नही करने पर झोलाछाप डाक्टर फल फूल रहे है समय समय पर जिले में ऐसी घटना सामने आती ही रहती है ।