राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
साबरकांठा जिले के ईडर में भारत विकास परिषद ईडर शाखा द्वारा शुक्रवार 6 सितम्बर को स्वामी विवेकानन्द टाउन हॉल, ईडर में राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उस समय इस प्रतियोगिता में शाखा के अध्यक्ष डॉ. गुणवंतभाई जोशी, मंत्री डाॅ. जितेशभाई दोशी, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राठौड़, संयुक्त मंत्री प्रफुल्लभाई सुथार और सुभाषभाई पटेल, कोषाध्यक्ष अशोकभाई सोनी, हरीश कुमावत, महावीरभाई दोशी, मेहुलभाई शाह, नीलभाई रामी, किशनभाई सोनी, नरसिंहभाई पटेल अजयभाई गांधी, रविभाई दोशी, प्रो. जेबी दवे, उपेन्द्रभाई त्रिवेदी, संभागीय शाखा विस्तार अधिकारी निकेशभाई संखेसरा किरणभाई परमार केतनभाई पटेल ललितभाई सोनी, ललितभाई चौधरी, डाॅ. कमलभाई मिस्त्री वैभव शाह अमितभाई तंवर, भंवरलाल सोनी प्रकाशभाई परमार, शाखा सदस्य एवं मध्य प्रांत महिला समन्वयक निपाबेन कडिया, लताबेन राव, तेजलबेन पटेल, वीणाबेन गढ़वी उपस्थित थे, इस कार्यक्रम के मुख्य भोजन के दाता विपुलभाई लोनवाला, एवं अन्य दानदाताओं में साथियाविला के धर्मेंद्रभाई पटेल, हरेशभाई पटेल, चिरागभाई गांधी, भौमिकभाई सोनी, जयदीप सिंह वाघेला और अतिथि जय सिंहभाई तंवर जे. टी. चौहान, पीयूषभाई दवे, निमेशभाई पटेल और निर्णायक विष्णुभाई वैध और मीनलबेन प्रजापति उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में 29 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया जिसमें ए सेक्शन बी सेक्शन और संस्कृत सेक्शन रखा गया था।
धारा ए में
- नं. तक्षशिला इंग्लिश स्कूल ईडर
- जे. एम. पटेल स्कूल उम्मेदगढ़ एवं
- नंबर यूनिक स्कूल ईडर का था.
अनुभाग बी से - नंबर यूनिक स्कूल,
- एम.बी.के. पटेल भानपुर स्कूल
- जी.एस. पटेल हाई स्कूल जलोदरा एवं
संस्कृत अनुभाग में - के.एम. पटेल विद्यामंदिर ईडर
- नंबर डीजीईएस स्कूल ईडर
- एन.जी. जरीवाला हाई स्कूल नेत्रमाली
का था विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों एवं निर्णायक को मोमेंटों, शॉल एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लगभग 400 बच्चों, अतिथियों एवं सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया।