महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
सरायपाली अनुविभाग की राजस्व अधिकारी (आईएएस) सुश्री नम्रता चौबे ने आज ग्राम कोकड़ी में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गिरदावरी की प्रक्रिया को नजदीक से देखा और त्रुटिरहित कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सुश्री चौबे ने कहा कि गिरदावरी फसलों की जानकारी एकत्रित करने का एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि से किसानों और राजस्व विभाग के बीच गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को सटीक और समय पर जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेत की सही जानकारी, फसल की स्थिति और कृषि भूमि के वास्तविक उपयोग को रिकॉर्ड करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य में कोई विवाद या समस्या न हो। उन्होनें मौके पर उपस्थित पटवारियों से विस्तार से चर्चा की और उन्हें आधुनिक तकनीक का उपयोग करके डेटा एकत्रित करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि सही गिरदावरी से किसानों को सरकारी योजनाओं और लाभों का सही लाभ मिल सकेगा।निरीक्षण के दौरान संबंधित तहसीलदार, पटवारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने एसडीएम को गिरदावरी कार्य की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।