बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
5 सितंबर को शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमें संस्था प्रमुख रघुनन्दन पटेल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती, डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन व भारत माता के फोटो चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया| कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों का ग़ुलाल लगाकर, फूलो की माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया| कार्यक्रम स्थल को रंगोली व गुब्बारों से मनमोहक सजाया गया था | के एस ठाकुर द्वारा शिक्षक दिवस पर उद्बोधन दिया गया व छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखा गया,अश्वनी सांड (शिक्षक) द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया
निर्मलसिह ठाकुर ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें कर बच्चों को प्रोत्साहित किया, संस्था प्राचार्य रघुनन्दन पटेल ने कहानी के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताकर जीवन में अवसर को पहचान कर उसका सदुपयोग करने को कहकर प्रोत्साहित किया।उक्त कार्यक्रम में क्रीड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन शिक्षकों के बीच में किया गया
सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए के स्वल्पहार की व्यवस्था बच्चों के द्वारा की गई थी।उक्त कार्यक्रम में में शाला विकास समिति अध्यक्ष दयाराम साव, सदस्य कृष्णा श्रीवास,विजय राजपूत,जयशंकर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। शिक्षक के एस ठाकुर, व्ही तांदुलाने, ,जे के नायक, के के वर्मा, बी एल सिदार,एल एस भोई,संदीप कुमार साहू,लोचन पटेल,पवन पटेल, इंद्रा पटेल ,टी सी भोई,विनीता नायक, टी सी भोई मिडिल स्कूल स्टाफ अश्वनी सांड,दीपक नायक,के बी नायक, प्रायमरी स्कूल स्टाफ ,यू एस ठाकुर मैडम, मनीराम मैत्री, द्वारिका चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बारहवीं की छात्रा ममता नायक ने किया।अंत में प्राचार्य आर. एन. पटेल द्वारा समस्त स्टाफ की ओर से सभी बच्चों का कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।