सायकल देख बालिकाओं के चेहरे खिले एवं खिलाड़ी बच्चों का विधायक ने किया सम्मान
महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द विधान सभा अध्यक्षता लखनु निर्मलकर अध्यक्ष शाला विकास समिति विशेष अतिथि हरिश्चंद्र ध्रुव सरपंच, द्वारिका चन्द्राकर पूर्व सरपंच, रमेश चन्द्राकर, अरविंद प्रहरे, भाऊ राम साहू, एस एल पाटकर प्राचार्य की उपस्थिति में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर पूजन के साथ छात्राओं द्वारा सरस्वती गान से प्रारंभ हुआ। ततपश्चात अतिथियों का पुष्गुच्छ से स्वागत के साथ तुलेन्द्र सागर व्याख्याता ने स्वागत प्रतिवेदन साथ हायर सेकंडरी स्कूल भवन एवं खेल मैदान की मांग प्रतिवेदन प्राचार्य पाटकर एवं खेल शिक्षक सेवन दास मानिकपुरी द्वारा सौंपा गया। मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपने उध्बोधन में कहा कि सभी शिक्षक डॉक्टर, इंजीनियर, आई ए एस, आई पी एस बड़े बड़े अधिकारी बनने के लिये बच्चों को प्रेरित करते हैं किंतु नेता बनने क्यों नही प्रेरित करते इसलिये मैं सभी बच्चों को राजनीति में आने और शासन में हिस्सेदारी की बे करने आया हूँ जब हमारे नौनिहाल बालक बालिकाएं शासन में आएंगे तो प्रशासन से मांग नही करेंगे बल्कि शासन में रहेंगे तो खुद देने की बात करेंगे। तब हमारा प्रदेश व देश शसक्त राष्ट्र बनेगा। आप लोग जितने भी मांग पत्र दिए हैं सभी को प्राथमिकता के आधार पर धीरे धीरे पूरा किया जाएगा ये मैं आश्वस्त करता हूँ। ततपश्चात खेल शिक्षक मानिकपुरी एवं स्कूल के हॉकी खिलाड़ी बच्चों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किये। ततपश्चात विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 9 वीं में नव प्रवेशी छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निः शुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 54 छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। छात्राओं ने सायकल देखते ही उनके चेहरे खिलने लगे मंद मंद मुस्कान से सायकल लेकर अपने घर को रवाना हुए। अंत मे प्राचार्य एस एल पाटकर ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन किरण पटेल व्याख्याता ने किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक स्टाफ से तिलक चन्द्राकर मिडिल स्कूल प्रधान पाठक, कोमल ध्रुव प्रथमिक स्कूल प्रधान पाठक, टाकेश्वर साहू संकुल समन्वयक, गुहन लाल साहू पूर्व संकुल समन्वयक, हायर सेकंडरी से पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वी के तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, सेवनदास मनुकपुरी, विनोद वर्मा, मनीष साहू, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, कार्यालयीन स्टॉप में शकुंतला सोनी, सुषमा सागर, रूखमणी साहू, प्रदीप यादव , जागेश्वरी गोस्वामी, योगेश्वरी चन्द्राकर एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं की उपस्थिति में सायकल वितरण कार्यक्रम समन्न हुआ।
फोटो