शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक रोहित व्यास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहु के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी, श्री रामललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक, शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में 02 तारामंडल का प्रदर्शन इम्प्रेसिव 3डी, 360 डिग्री व्यू स्पेस साइंस शो 23 अगस्त से जिले के विभिन्न विद्यालयों में दिखाया जा रहा है, जिसके तहत विकासखंड सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर, शा. कन्या उ.मा.वि. विश्रामपुर, शा. कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, विकासखंड रामानुजनगर के सेजेस भुनेश्वरपुर, सेजेस रामानुजनगर, शा.उ.मा.वि. परशुरामपुर, विकासखंड प्रेमनगर के सेजेस उमेश्वरपुर, सेजेस प्रेमनगर, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रेमनगर, कन्या विकासखंड भैयाथान के उ.मा.वि. भटगांव, पीएमश्री भटगांव, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भैयाथान, विकास खण्ड ओड़गी के सेजेस चेन्द्रा, सेजेस बिहारपुर एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ओड़गी में दिखाया जा चुका है। जिसमें लगभग 7600 बच्चे स्पेस साइंस शो 02 तारामंडल देख चुके हैं। बच्चों के लिये यह शो बहुत ही रोचक एवं विज्ञान की दृष्टि से शिक्षाप्रद है तथा बच्चों को यह शो बहुत अच्छा भी लग रहा है।
स्पेस साइंस शो 02 तारामंडल का प्रदर्शन विकासखंड प्रतापपुर के केजीबीव्ही प्रतापपुर, एकलव्य विद्यालय प्रतापपुर, बालक उ.मा.वि. प्रतापपुर, सेजेस प्रतापपुर, शा. उ.मा.वि. पंक्षीडांड़, विकास खण्ड सूरजपुर के सेजेस जयनगर एवं शा.उ.मा.वि. कैलाशपुर में दिखाया जाना है। यह प्रदर्शन जिले के 22 विद्यालयों में 23 अगस्त से प्रारंभ होकर 05 सितम्बर तक प्रदर्शित किया जाएगा।