माइनिंग सरदारों ने दिखाई एकजुटता कार्यवाही कराने विभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
माइनिंग सरदारों ने कहा तत्काल कार्यवाही नहीं तो खदान में रोक दिया जायेगा पूरी तरह माइनिंग कार्य
क्यों इन सब मामलो को लेकर एसईसीएल महाप्रबंधक भटगांव ने साधा हुआ है मौन धारण ?
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. न्यूज़ ) :– एसईसीएल भटगांव क्षेत्र रोजाना नई नई उपलब्धि हासिल करने में लगा और जहा वर्तमान पावरफुल महाप्रबंधक हो जहा उनके आदेश के बिना बड़ी बड़ी जांच एजेंसियां भी चू से चा नहीं कर पाती फिर भले ही एसईसीएल महाप्रबंधक भटगांव कार्य क्षेत्र कितनी ही बड़ी भ्रष्टाचार की गाथा ही क्यों न लिखी जाती हो फिर महाप्रबंधक के सहयोग से ठेकेदार मजदूरों के अधिकारों पर डाका डाल कर चहेतो को फायदा पहुंचाया जाता हो, कोयला में मिलावट की कहानी हो, रोड़ सेल में धांधली हो, डेजीनेशन के विरुद्ध वर्करों से काम लेना, वर्करों के सुरक्षा से खिलवाड़ करना, ट्रांसपोर्ट कार्य के नियमों को हाइजेक कर लेना, नियम विरुद्ध ठेकामजदूरों से 12 से 24 घंटा काम करवाना, हाई पावर कमेटी के सारे नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में काम करवा के महाप्रबंधक के द्वारा चहेतो को फायदा पहुंचाना और जहा जांच के नाम पर एक परिंदा का पैर न मार पाना महाप्रबंधक के पहुंच को दिखाता है फिर उनके सह पर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में कार्य पर रहते माइनिंग सरदारों से मारपीट करना कौन सी बड़ी बात है जहा मारपीट होने के बाद पूरा प्रबंधन करतूत पर लीपापोती कर पर्दा डालने में लगा हुआ है।
क्या है पूरा मामला एसईसीएल भटगांव 1/2 खदान का
जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत संचालित 1/2 खदान भटगांव में कार्यरत माइनिंग सरदार रविकांत कुमार पिता इंद्रजीत कुमार के द्वारा थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है की बीते रात्रि करीब 11 बजे मैं ड्युटी में 1/2 खदान भटगांव में हाजरी घर के पास ऋषी कुमार, शौरभ कुमार खडे थे तब अभिषेक मण्डल उर्फ गोल्डी नशे की हालत में हाजरी घर से हाजरी लगवाकर उनके पास आता है और शौरभ कुमार को बोलने लगा कि कैसे छोटू क्या हाल है इतना बोलकर अपने गाडी स्टार्ट कर जाने लगा तो ये भी अपने अपने ड्युटी में जाने लगे उसी समय रास्ते में अभिषेक मण्डल लैम्प रूम के पास अपना गाडी रोककर इनको रुकवाकर बोलने लगा कि ये पीला टी शर्ट वाले को बुलाओ तब जाने से मना किया तो अभिषेक खुद आकर नाराज होकर माँ बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शर्ट का कालर पकडकर अपनी ओर खिंचकर मारपीट करने लगा, मारपीट की घटना को शौरभ कुमार और ऋषी कुमार छुडाने लगे, तो उन्हें भी अभिषेक मण्डल उर्फ गोल्डी माँ बहन की बुरी बुरी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाँथ मुक्का एवं लात से मारपीट किया है तथा बाद में बोला कि खदान से बाहर निकलो तुम लोगों को जान से मारकर खत्म कर दूँगा कौन क्या करेगा देखूँगा। घटना को साथ में ड्यूटी करने वाले मोलई, फोरमैन शिव प्रसाद, अम्बिका प्रसाद एवं ड्युटी में उपस्थित अन्य लोग देखे सुने हैं वही बताया जा रहा है की अभिषेक मंडल उर्फ गोल्डी के द्वारा थाना में संबंधित पक्ष के ऊपर मामला दर्ज करवाने शिकायत दर्ज करवाया गया है।
देखना अब यह होगा कि क्या बेगुनाहों को वर्तमान महाप्रबंधक के रहते इंसाफ मिल पायेगा जहा जांच के नाम पर इनके आदेश के बना एक कमियां बाहर नहीं निकल पाती, क्या वर्तमान थान प्रभारी इस परस्थितियों निष्पक्ष जांच कर पाएंगे जहां नेताओं के फोन सोर्ष के तौर पर आ रहे हैं की वह कांग्रेसी है और ये भाजपाई जो सवालिया निशान खड़ा कर रहा है?