ट्रैक सीजी न्यूज सरगुजा :-
तहसील पोंडी में स्कूल वाहनों में नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। बच्चों को कंडम वाहनों में पशुओ की तरह भरकर ढोया जा रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस पर न तो शिक्षा विभाग सतर्क है, न ही अभिभावक और न स्कूल प्रबंधन। दूसरी ओर पुलिस जहां मोटर व्हीकल एक्ट पर दो पहिया चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही करती तो है लेकिन स्कूल वाहनों पर उनकी नजर नहीं पड़ती, परिवहन विभाग अभी तक स्कूल प्रबंधन द्वारा संचालित वाहनों की जाँच कर रहा है।
तहसील पोंडी में विद्यालय आने जाने वाले बच्चे इस परेशानी से जूझ रहे हैं जिस स्कूल बस, ऑटो, विक्रम, वैन और मैजिक से यह बच्चे जाते हैं उसमें अधिकांश वाहनों की न तो फिटनेस है और न ही चालक प्रशिक्षित हैं। कई ऐसे वाहन हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है और जिनके पास वो छोटे वाहनों का लाइसेंस है वे बड़े वाहन चला रहे है। तहसील पोंडी में इस तरह के वाहन मानक रफ्तार से अधिक रफ्तार से दौड़ रहे हैं। ऐसी लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसके बाद भी इस पर न तो पुलिस की नजर है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों की। अक्सर हमने देखा है घटना के बाद प्रशासन सख्त होता है अब देखना होगा इस पर कार्यवाही कब होती है।