उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
नगर पंचायत उतई क्षेत्र में गौठान बंद होने के बाद से कई सैकड़ों की संख्या में गौ धन सड़क पर विचरण करते रात में किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है । धान आने के पूर्व ही बालियों को चट कर जा रहे है जिससे सैकड़ों एकड़ खेत के अनेक किसान प्रभावित हुवे है तथा नुकसानी से परेशान है । उन्होने कलेक्टर जन दर्शन में आवेदन सौंप कर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कर गौ धन से फसलों को बचाने की मांग की है ।साथ ही रात्रि के समय बारिश का मौसम होने के कारण गौ धन सड़कों के बीच बैठे रहते है रोशनी ना होने के कारण अनेक वाहन चालक इनसे आकर टकरा जाते है जिससे चोटिल हो जाते है तथा कभी भी गंभीर दुर्घटना का भय भी बना रहता है । नगर की लगभग सभी सड़कों पर रात में गौ धन का जमावड़ा होता है इसकी भी शिकायत करते हुए पशु धन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है ।ताकि किसानों की फसलों को नुकसानी और सड़कों पर आम जन को दुर्घटना से बचाया जा सके। ज्ञापन दाताओं ने इस व्यवस्था पर त्वरित कार्यवाही कर जमीनी अमल पर लाने की मांग करते हुवे कहा है की किसान अब अत्यधिक आर्थिक नुकसान उठाने की स्थिति ।में नही है क्योंकि कुछ दिनों बाद धान की बालियां आनी शुरू हो जाएगी उस स्थिति में किसान नुकसान बर्दास्त नही कर पाएंगे। इसलिए तत्काल कड़ी व्यवस्था निर्धारित करने का आग्रह किया है ।
किसानों ने ट्रेक सीजी न्यूज के सतीश पारख को बताया की पूर्व में भी रात्रि के समय ही अनेक किसानों के खेतों के खंभे तोड़कर तार जाली घेरा भी चोरी हो चुका है जिससे भी किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है किसान अब पुनः तार घेरा लगवाने आर्थिक स्थिति में नही है अतः पशु धन की व्यवस्था सुनिश्चित कर फसलों को बचाया जाना चाहिए ।
किसान भाईयों ने बताया की अनेक किसानो की कई एकड़ फसलों को पशु धन ने नुकसान पहुंचाया हैँ जिसके कारण किसानो ने कलेक्टर जनदर्शन मे ज्ञापन दिया है एवं घूमन्तु गौ धन को पकड़ कर गोठान मे रखने एवं गोठान को फिर से चालू करने का निवेदन किया है ।नगर पंचायत उतई के पार्षद तोषण लाल साहू के मार्गदर्शन मे किसानों ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने उतई के किसान कुंदन साहू, खूबी राम साहू,, नोहर साहू, भूषण साहू, गणेश मटियारा, ललित साहू, भगवती साहू, गुलशन ,योगेश साहू, संतोष साहू, चोवाराम साहु,तरुण सपहा, रेवती रमन के हस्ताक्षर है जिन्होंने जल्द ही घूमन्तु गोधन को पकड़ गौठान में रखने का निवेदन किया है !