पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
तहसील साहू संघ पाटन के द्वारा तहसील स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन 01 सितम्बर को साहू सदन पाटन में आयोजित किया जा रहा हैं l जिसमे सभी परिक्षेत्र अरसनारा, तेलीगुंडरा, झीट, बेल्हारी और जामंगाव आर के अनठानबे स्थानीय साहू समाज की महिला बहने भाग लेंगी l तीज मिलन में खेलकूद, रंगोली, तीज क्वीन, गीत संगीत, प्रहसन, पंडवानी गायन, छत्तीसगढ़िया व्यंजन से युक्त रहेगी l कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि श्रीमति रमशीला साहू, प्रमुख अतिथि श्रीमती तरुणा साहू इंपेक्टर भारतीय रेल सेवा एवं पंडवानी गायिका, श्रीमति शिखा साहू छत्तीसगरिया फिल्मी कलाकार, अध्यक्षता श्रीमति देवीश्री साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग, विशिष्ठ अतिथि नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, विशेष अतिथि श्रीमती चंद्रिका साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती दिव्या कलिहारी जिला उपाध्यक्ष, अश्वनी साहू प्रदेश प्रतिनिधि, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, मोनू साहू सभापति जिला पंचायत रहेंगे l उक्त अवसर पर सामाजिक महिलाएं लगभग दस हजार की संख्या में उपस्थिति प्रदान करेगी l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्थानीय साहू समाज मे बैठकों का दौर पूर्ण हो चुकी है l
उक्त कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आयोजित किया गया है जिसमे प्रमुख रूप से कमलेश्वरी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पाटन, सरिता साहू उपाध्यक्ष, गायत्री साहू प्रचार सचिव, भूमिका गंजीर संगठन सचिव, विमला साहू सह सचिव तहसील पदाधिकारी, चांदनी साहू, उषा साहू, गीता साहू, कोमिन साहू, भुनेश्वरी साहू महिला उपाध्यक्ष गन परिक्षेत्रीय साहू संघ के साथ साथ तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष दिनेश साहू, लालेश्वर साहू, गंगादीन साहू, गुलाब साहू, किशोर साहू, मोहन साहू, देवनारायण साहू, धनराज साहू, किशन हिरवानी गोपेश साहू और परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गन हरिशंकर साहू, टेसराम साहू, रविशंकर साहू, डुलेश्वर साहू, कल्याण साहू सहित समस्त पदाधिकारि गन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है l उक्त जानकारी खेमलाल साहू महासचिव तहसील साहू संघ पाटन ने दिया l