महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 से 23 अगस्त को स्थान मठपुरैना रायपुर में आयोजित किया गया। जिसमें महासमुंद जिले से 17 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में 13 खिलाड़ियों ने भागीदारी किया। जिसमें से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 03 खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं। जो जांजगीर चांपा में दिनांक 1 से 4 सितंबर तक शामिल होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग से करूणेश कौल पिता कृष्ण कुमार कौल एवम लोमेश साहू पिता कुंतलाल साहू तथा बालिका वर्ग में तुमगांव पब्लिक स्कूल से श्रेष्ठा कश्यप पिता रोहित कुमार कश्यप का चयन रायपुर संभाग की टीम में हुआ हैं।
सॉफ्टबॉल खेल का अभ्यास भोरिंग एवं नगर पंचायत तुमगांव में खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे के मार्गदर्शन व सहयोग से विगत कई वर्षों से व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई, अभिषेक नेहरू, जगदीश धीवर, अभिषेक निर्मलकर द्वारा संचालित किया जाता हैं। महासमुंद जिले के खिलाड़ियों का चयन 17 वर्ष सौ वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जांजगीर चांपा के लिए होने पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, संस्था के प्राचार्य एल एन दीवान, तुमगांव पब्लिक स्कूल से प्राचार्य सुरेंद्र मानिकपुरी, रितेश अग्रवाल व समस्त स्टॉफ, व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई, जगदीश धीवर, ओंकार निषाद, लिशांशू, अभिषेक निर्मलकर, इंद्राणी भास्कर, अंजनी साहू, राजेश्वरी ध्रुवंशी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग के समस्त स्टॉफ व खेल संघ के सीनियर खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।