परेशानी भोपालपटनम ब्लॉक के मट्टी मरका सड़क
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ जरखान
अधिकारी सरकारी पैसों से कुछ लोगों को खुश करने में लगा है और ग्रामीण वोट देके भी गड्ढों में जी रहा है । देश भर में गांव गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं बरसात के मौसम में सब निर्माणों की पोल खुलती नजर आ रही है छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्रामीण अंचल की सड़कों का हाल बेहाल पड़ा है जहां आवागमन कर रहे लोग हर रोज हादसे का शिकार हो रहे है
बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के मट्टी मरका सड़क ग्राम पंचायत वारदली ग्राम पंचायत बारेगुड़ा सकनापल्ली लिगांपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में बने गड्ढों से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रहा है सड़क के किनारे दोनों साइड गड्डे होने के कारण हर दिन हादसे होते हैं ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बने हैं बड़े बड़े गड्ढे
फोटो में देखा जा सकता है
ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बरसात में इस रास्ते से गुजरना भी मुश्किल है इस ओर अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं इस मार्ग पर कभी भी बड़े हादसे हो सकते है इसी रास्ते से होकर जिले के लिए गुजरना पड़ता है ग्राम उल्लूर से मट्टी मरका तक मुख्य सड़क पूरी तरह खराब हो चुका है
लापरवाही उल्लूर वारदल्ली बारेगुड़ा लिगांपुर सकनापल्ली वाडला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बने गड्ढों से हादसे का डर बना रहता है