बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्वच्छता सेवा के लिए नित नये नये जागरूकता कार्यक्रम चलाने वाले स्वच्छता समूह बरबसपुर और मोहगॉव के द्वारा चेतन साहू बालमित्र थाना खल्लारी के नेतृत्व में प्रधान मंत्री मोदी के महत्व कांक्षी सोच एक पेड़ माँ के नाम से गांव के अलग अलग जगहों पर जैसे पंचायत भवन,आँगबाड़ी, स्कूल,राशन दुकान,तालाब, नाला के आसपास व मुख्य मार्ग आदि पर जहाँ गर्मी के मौसम में भी आने जाने वालों को राहत मिले और वृक्ष के नीचे बैठकर आराम कर सके इस सोच के साथ विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर व नारा रैली के माध्यम से जगरूकता किया गया,
आपके जानकारी के लिए बता दे कि गीतांजली स्व सहायता समूह बरबसपुर और शीतला स्व सहायता समूह बरबसपुर द्वारा विगत 6 वर्षों से नियमित प्रत्येक रविवार को स्वच्छता महा अभियान चलाया जाता है व गांव के अलग अलग जगहों पर सफाई के कार्य करते है साथ ही शासन प्रशासन की योजनाओं को नारा रैली के माध्यम से लोगो तक पहुचाना व जागरूक करना है,बता दे कि उक्त समूह में अधिकांश महिलाएं विधवा,परित्यक्ता, एकाकी,दिव्यांग है जिसमे अधिकांस का जीवन यापन शासन द्वारा दिये जाने वाले पेंशन से होता है।
महाभियान को निरंतर गति देने में धनमोटिनन सेन अध्यक्ष,मथुरा साहू सचिव,कमला ,घुरूवा,लता,शांति,नर्बदा दीवान अध्यक्ष,कुमारी चौहान,पुन्नी बाई, जमुना,पार्वती,तोष बाई ,आरती,बेदबाई पार्वती,पार्वती,दाऊ, फुलकुंवर, लीला बाई ,सगनी, पुनिया,अनुसुइया साहू के साथ गांव वालों का विशेष सहयोग बना रहता है।
फोटो